चंडीगढ़ / एसआईटी ने नेहा शौरी के कार्यकाल में जारी मेडिकल लाइसेंस और पेंडिंग केसों का रिकॉर्ड कब्जे में लिया - News Summed Up

चंडीगढ़ / एसआईटी ने नेहा शौरी के कार्यकाल में जारी मेडिकल लाइसेंस और पेंडिंग केसों का रिकॉर्ड कब्जे में लिया


Dainik Bhaskar Apr 02, 2019, 12:32 PM ISTजोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी नेहा शौरी के मर्डर के मामले में जांच शुरूऑफिस स्टाफ से भी की गई पूछताछ, घरवाले बोले- सीबीआई जांच होखरड़. पंजाब ड्रग, फूड एंड केमिकल टेस्टिंग लेबोरेट्री खरड़ में जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी नेहा शौरी के मर्डर के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम ने सोमवार को पहुंचकर जांच शुरू कर दी।जांच के दौरान एसपी सिटी हरविंदर सिंह विर्क, सीआईए इंचार्ज सतवंत सिंह सिद्धू ने डॉ. नेहा शौरी के कमरा नंबर-211 की जांच की। इसके बाद स्टाफ से भी पूछताछ की गई।डॉ. नेहा और बलविंदर सिंह के कॉल रिकाॅर्ड भी जांच लिए गए हैं।डॉ. नेहा शौरी का मर्डर होने के बाद सोमवार को पंचकूला सेक्टर-6 में उनकी रस्म क्रिया का कार्यक्रम रखा गया। नेहा के पिता और रिटायर्ड कैप्टन एके शौरी ने कहा कि ये सिंपल मर्डर नहीं है कि मर्डर करने के बाद आरोपी ने खुद को गोली मार ली हो। इसके पीछे मुझे तो बड़ी साजिश लगती है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि मर्डर केस की सीबीआई जांच करे।नेहा के पति वरूण मोंगा ने कहा कि हमने तो उसी दिन पीएम को ईमेल्स कर दी थी। हमने सभी कारण और पुलिस की इंक्वायरी के साथ-साथ ड्रग्स माफिया के बारे में बताया है।


Source: Dainik Bhaskar April 02, 2019 06:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...