घोषणा / अमित शाह ने कहा- केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के हर जवान को परिवार के साथ समय बिताने के लिए 100 दिन मिलेंगे - News Summed Up

घोषणा / अमित शाह ने कहा- केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के हर जवान को परिवार के साथ समय बिताने के लिए 100 दिन मिलेंगे


गृहमंत्री बोले- अर्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा दी जाएगीअमित शाह ने कहा- गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ में अलग-अलग श्रेणी के करीब 35 हजार पद सृजित किएDainik Bhaskar Dec 29, 2019, 08:26 PM ISTनई दिल्ली. केंद्र सरकार केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए साल में कम से कम 100 देगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, “हम एक ऐसी योजना लाएंगे, जिसके तहत हर जवान को साल में अपने परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश सेवा में लगे जवानों और उनके परिवारों की देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई बार सुरक्षाबलों को आश्वस्त किया है कि वे हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं और हम उनके परिवारों का ध्यान रखेंगे।”सरकार जवानों के कल्याण के लिए नीतियां बना रही: अमित शाहगृह मंत्री ने कहा, ‘‘अर्धसैनिक बल के जवानों के परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा दी जाएगी। इसके तहत जवानों के परिजन मेडिकल चेकअप करा सकेंगे। गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ में बी,सी और डी श्रेणी के तहत करीब 35 हजार पद सृजित किए हैं।’’‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों की सेवानिवृत्ति की सीमा 57 से बढ़ाकर 60 साल कर दी है। उनकी सरकार ऐसी नीतियां बनाएंगी, जिससे सीआरपीएफ के जवानों और अन्य सुरक्षाबलों का कल्याण सुनिश्चित हो सके।’’अमित शाह ने रविवार को सीआरपीएफ मुख्यालय की आधारशिला रखी। लोधी रोड पर यह इमारत 2.23 एकड़ जमीन पर आकार लेगी। इसके निर्माण में करीब 277 करोड़ रुपए खर्च होंगे।


Source: Dainik Bhaskar December 29, 2019 11:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */