1 /6 इन टोटकों से मिलते हैं शुभ परिणामअगर आप किसी शुभ कार्य के लिए घर से जा रहे हैं। मसलन, इंटरव्यू, या फिर व्यापार के सिलसिले में जा रहे हैं या फिर शादी की बात करने या फिर अन्य किसी शुभ कार्य से, तो आपको कुछ टोटकों को मानना चाहिए। हालांकि इन सब बातों का कोई वैज्ञानिक तथ्य नहीं हैं, लेकिन लंबे समय से इन टोटकों को लोग मानते आ रहे हैं और इनको आजमाने से शुभ परिणाम मिलने की वजह से इन टोटकों के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ गया है। चलिए आपको बताते हैं उन टोटकों के बारे में जिनको घर से बाहर जाते समय आपको मानना चाहिए।
Source: Navbharat Times August 25, 2020 15:22 UTC