पानी की वजह से एक महिला की हत्या कर दी गई. दिल्ली के महिपालपुर इलाके में गुरुवार शाम एक महिला की छोटी सी बात पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या इसलिए हुई क्योंकि महिला ने अपने घर के बाहर पानी फैला दिया था. वहीं इस पूरे मामले की सूचना वसंत कुंज थाने को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया और यह पता लगाया कि आखिरकार हत्या की असल वजह क्या थी. 22 साल के आरोपी गोपाल सिंह को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
Source: NDTV May 17, 2019 07:30 UTC