घर के बाहर खांसते हुए जान गई, कोरोना के डर से लोगों ने हाथ तक नहीं लगाया, 20 घंटे घर के बाहर शव पड़ा रहा - Dainik Bhaskar - News Summed Up

घर के बाहर खांसते हुए जान गई, कोरोना के डर से लोगों ने हाथ तक नहीं लगाया, 20 घंटे घर के बाहर शव पड़ा रहा - Dainik Bhaskar


पुलिस ने शव को लोडर में रखवा कर परिजन से अंतिम संस्कार करने के लिए कहा हैघर के बाहर पड़े शव को पड़ोसियों ने भी हाथ नहीं लगाया, आज लोडर से शव भेजा गयादैनिक भास्कर Jun 23, 2020, 01:45 PM ISTकानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। जिले में सोमवार को एक अधेड़ व्यक्ति खांसते-खांसते जमीन पर गिर पड़ा और तड़प कर दम तोड़ दिया। कोरोना संदिग्ध मानकर आसपास के लोग उसे देखते रहे। लेकिन, किसी ने अंतिम समय में पानी भी नहीं पिलाया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी शव देखकर लौट गए। चचरे भाई ने सीएमओ को सूचना दी। उनका आरोप है कि सीएमओ ने एंबुलेंस और मेडिकल टीम भेजने से मनाकर फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। अधेड़ का शव 20 घंटे तक घर के बाहर पड़ा रहा।बिधनू थाना के पहाड़पुर गांव में रहने वाले ओमी द्विवेदी (50) की शादी नहीं हुई थी। अधेड़ अकेले ही जीवन-यापन कर रहा था। ओमी द्विवेदी बीते कई हफ्ते से खांसी और बुखार से पीड़ित थे। पड़ोसी समेत पूरा मोहल्ला उन्हें कोरोना संदिग्ध मानता था और लोग संक्रमण का खतरा होने की वजह से उनके पास जाने से डरते थे। सोमवार दोपहर ओमी घर के बाहर बैठे थे तभी उन्हें अचानक खांसी आ गई। खांसते हुए वह जमीन पर गिर पड़े और तड़प कर दम तोड़ दिया। पूरा मोहल्ला उन्हें तड़पते देखता रहा। किसी ने उनकी मदद नहीं की।स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दीअधेड़ की मौत के बाद क्षेत्र में संक्रमण फैलने का डर सभी को सताने लगा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को और 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी शव को दूर से देखकर वापस लौट गई। 108 एंबुलेंस ने भी कोरोना संदिग्ध वापस लौट गई।चचरे भाई को सीएमओ ने मना कियाओमी के चचरे भाई को जब मौत की खबर मिली तो मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीएमओ को कोरोना संदिग्ध भाई के मौत की सूचना दी। सीएमओ ने एंबुलेंस और मेडिकल टीम भेजने से मना करते हुए फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। अधेड़ का शव सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह 10 बजे तक शव घर के बाहर ही पड़ा रहा। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नाराज भाई ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है ।पुलिस ने शव को लोडर में रखवायामंगलवार सुबह पहुंची पुलिस ने परिजन से शव को पॉलिथीन से पैक करवाया। इसके बाद एक लोडर में रखवाकर अंतिम संस्कार करने के लिए कहा है। बिधनू थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के मुताबिक, सोमवार को अधेड़ की मौत हुई थी। उनके परिजन को शक था कि ओमी कोरोना संदिग्ध है। इसलिए वे मौत के बाद कोरोना जांच कराना चाहते थे। इस संबंध में सीएमओ को लेटर लिखा गया था। सीएमओ ने कहा था कि मौत के बाद कोरोना टेस्ट कराने का प्रावधान नहीं है।


Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 07:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */