लिहाजा एक ब्लाइंड स्पॉट पर युवराज को दिखाई नहीं दिया कि उसे सीधा जाना है या मुड़ना है. हैरानी की बात ये थी कि पानी और डूबने की खबर थी लेकिन रेस्क्यू टीम के पास कोई भी तैराक नहीं था, जो कूदकर युवराज को बचा सकता था. मोहिंदर का साफ कहना है कि लड़के की मौत के जिम्मेदार सरकार तंत्र है. एसडीआरएफ भी थी और फायर ब्रिगेड वाले भी थे. सिस्टम निकम्मा था, कितनी हैरानी की बात है कि रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाले ठंडे पानी और सरिये की चिंता कर रहे थे.
Source: NDTV January 19, 2026 13:00 UTC