ग्रीन कॉरिडोर / मुंबई में लोकल ट्रेन से ट्रांसप्लांट के लिए पहुंचाया गया ब्रेन डेड व्यक्ति का लीवर - News Summed Up

ग्रीन कॉरिडोर / मुंबई में लोकल ट्रेन से ट्रांसप्लांट के लिए पहुंचाया गया ब्रेन डेड व्यक्ति का लीवर


महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक मरीज को ट्रांसप्लांट करने के लिए ब्रेन डेड व्यक्ति का लीवर लोकल ट्रेन से अस्पताल पहुंचाया गया। जिस अस्पताल से लीवर भेजा गया, उसके और पाने वाले हॉस्पिटल के बीच की दूरी 31 किमी थी। ऐसे में पीक ऑवर के दौरान उस दूरी को 38 मिनट में पूरा किया गया। यह संभवत: पहला मामला था, जब किसी मानव अंग को प्रत्यारोपण के लिए मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाली लोकल रेल नेटवर्क से ले जाया गया।दरअसल, उल्हासनगर स्थित 53 वर्षीय एक व्यक्ति को दुर्घटना के बाद शुक्रवार को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था। परिजनों ने उनके लीवर को जरूरतमंद को दान करने का निर्णय लिया। लीवर को एक आइस बॉक्स में रखकर ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल से परेल स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल पहुंचाना था।दोनों अस्पतालों के बीच की दूरी करीब 31 किमी है। लीवर को लाने और लगाने के लिए 11 से 12.30 बजे के बीच का समय तय था। इस दौरान पीक ऑवर होने से ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक अपने चरम पर रहता है। इसे देखते हुए ग्लोबल अस्पताल की टीम ने लोकल ट्रेन नेटवर्क का इस्तेमाल किया।इसके बाद रेलवे के अधिकारियों से संपर्क किया गया। इसकी अनुमति देते हुए उपनगरीय रेलवे प्रबंधन ने ट्रैक पर ठाणे से दादर के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया। आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि जब लीवर दादर पहुंचा तो माटुंगा ट्रैफिक पुलिस के जवानों के साथ बाहर तैनात महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवानों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।


Source: Dainik Bhaskar February 17, 2019 15:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */