चर्चा में क्योंकि जाट बाहुल्य सीट पर अमूमन श्योराण गोत्र के हाथ में ही इलाके की कमान रही है, यहां चुनाव दो बड़े सियासी घरानों के बीच हैDainik Bhaskar Oct 21, 2019, 03:15 AM ISTपूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल के बड़े बेटे बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन रणबीर महेंद्रा तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं और डबवाली छोड़कर बाढ़ड़ा से चौ. देवीलाल की पौत्रवधू और पूर्व सांसद चौ. बंसीलाल का साथ मिला वह यहां विजयी होता आया है। महेंद्रा पिछले दो चुनाव बहुत कम वोटों के मार्जन से हारे हैं।उनके समर्थक उन हार का कारण बड़े नेताओं की आपसी फुट को बताते हैं। दादरी और बाढ़डा हलके में दो ही तरह के वोटर हैँ। एक बंसीलाल समर्थक और दूसरे देवीलाल समर्थक। चौ. देवीलाल का अपना जनाधार होने का लाभ नैना चौटाला को मिल सकता है। हालांकि यहां मुकाबला फिलहाल जेजेपी और कांग्रेस में दिख रहा है। लेकिन वर्तमान विधायक होने के कारण माण्ढी का खुद का और भाजपा का वोट बैंक परिणामों को प्रभावित भी कर सकता है।
Source: Dainik Bhaskar October 20, 2019 21:45 UTC