गौ शालाओं को सस्ती बिजली: राज्य की पंजीकृत गौशालाओं को अब बिजली बिल पर मिलेगी पचास प्रतिशत की छूट, ऊर्जा मंत्रालय ने दी स्वीकृति - News Summed Up

गौ शालाओं को सस्ती बिजली: राज्य की पंजीकृत गौशालाओं को अब बिजली बिल पर मिलेगी पचास प्रतिशत की छूट, ऊर्जा मंत्रालय ने दी स्वीकृति


Hindi NewsLocalRajasthanBikanerRegistered Gaushalas Of The State Will Now Get 50 Percent Discount On Electricity Bill, The Ministry Of Power Has Given Its ApprovalAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपगौ शालाओं को सस्ती बिजली: राज्य की पंजीकृत गौशालाओं को अब बिजली बिल पर मिलेगी पचास प्रतिशत की छूट, ऊर्जा मंत्रालय ने दी स्वीकृतिबीकानेर 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकप्रतिकात्मक चित्रप्रदेश की पंजीकृत गौशालाओं को अब बिजली के बिल में पचास फीसदी की छूट मिल जायेगी। इस आशय के आदेश राज्य के ऊर्जा मंत्रालय ने जारी कर दिए हैं। यह छूट टैरिफ अनुदान के रूप में मिलेगी।ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि इस सम्बंध में वित्त विभाग द्वारा पंजीकृत गौशालाओं के लिए घरेलू बिजली दर की आधी राशि टैरिफ अनुदान के रूप में डिस्कॉम्स को उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान कर दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के वर्ष 2021-22 के बजट में प्रदेश की गौशालाओं को आर्थिक सम्बल देने के लिए उनको घरेलू बिजली दर की आधी राशि टैरिफ अनुदान के रूप में देने की घोषणा की थी।प्रदेश में हजारों की संख्या में गौ शाला हैं। इनको अब तक सामान्य घरेलु दर पर बिजली मिल रही थी। आमतौर पर सभी गौशालाओं में दान पुण्य से ही चारे और अन्य संसाधन उपलब्ध होते हैं। ऐसे में जहां गाय की संख्या अधिक है, वहां बिजली का बिल चुकाने के लिए भी दान लेना पड़ता है। यहां तक कि गायों के चारे के लिए दान में मिली राशि का उपयोग भी बिजली का बिल चुकाने में खर्च करना पड़ता है। सरकार के इस निर्णय से गौशाला संचालकों को काफी राहत मिल सकती है, वहीं चारे के लिए उपलब्ध होने वाला दान भी उसी काम में लग सकेगा।


Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 13:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */