BCCI on Gautam Gambhir: शनिवार की शाम टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर तेज़ ख़बरों के बाज़ार में अटकलबाज़ी का दौर शुरू हो गया और कई जगह ख़बरें छपने लगीं कि कोच गंभीर की छुट्टी हो सकती है. इसके साथ ही NDTV की ख़बर की सच्चाई पर भी मुहर लग गई है. ‘गंभीर के जाने की ख़बर अटकलबाज़ी'BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने गौतम गंभीर की रुखसती और वीवीएस लक्ष्मण के भारतीय टेस्ट टीम के नया कोच बनने की खबरों को पूरी तरह से गलत और फैक्ट यानी तथ्य से दूर बताया है. ‘कहीं नहीं जा रहे गंभीर- BCCI को गंभीर पर भरोसा'गंभीर के जाने की ख़बरों की अटकलबाज़ी के बीच NDTV ने सूत्रों के हवाले से ये खबर सबके सामने लाई थी कि 2027 वर्ल्ड कप तक गंभीर कहीं नहीं जाने वाले. लेकिन फ़िलहाल BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कैमरे पर आकर बयान दिया है और अफ़वाहों और अटकलबाज़ी के थम जाने की उम्मीद की है.
Source: NDTV December 28, 2025 14:17 UTC