Hindi NewsLocalUttar pradeshAyodhyaMayabazarDainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar, Latest Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Latest News Bhiti Bridge Of Gosaiganj Has Become A Den Of Criminals. गोसाईगंज का भीटी पुल बना अपराधियों का अड्डा: स्थानीय लोगों ने की पुलिस पिकेट की मांग, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासनसंतोष कुमार | माया बाजार(अयोध्या), अयोध्या 3 घंटे पहलेकॉपी लिंकनगर पंचायत गोसाईगंज, अयोध्या और अंबेडकर नगर जिले की सीमा पर स्थित भीटी पुल क्षेत्र इन दिनों अराजकता और अपराध का केंद्र बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने यहां बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए एक अस्थाई पुलिस पिकेट स्थापित करने की मांग की है।गोसाईगंज नगर पंचायत का यह क्षेत्र सीमावर्ती होने का फायदा उठाकर जुआरी, शराबी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग खुलेआम यहां डेरा जमाए रहते हैं। अपराध को अंजाम देने के बाद ये अराजक तत्व आसानी से दूसरी सीमा क्षेत्र में चले जाते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह 10 बजे से देर रात तक चाय-पान की दुकानों, शराब के ठेकों और आसपास के इलाकों में इनकी सक्रियता बनी रहती है।पुल के पास स्थित देशी और विदेशी शराब की दुकानों के कारण स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है। शराब के नशे में धुत लोग आने-जाने वाली महिलाओं और छात्राओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं, जिससे भय का माहौल है। इसके अतिरिक्त, एनएच हाईवे बाईपास के बन जाने से अपराधियों को भागने का रास्ता और भी आसान हो गया है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि भीटी पुल स्थल पर कुछ दबंग और सफेदपोश लोगों का संरक्षण इन अपराधियों को प्राप्त है। यहां तक कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग गंभीर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवकुमार यादव, गजेंद्र पांडे, पूर्व सभासद प्रशांत कुमार, गणपति त्रिपाठी, व्यापार मंडल अध्यक्ष हेमंत कुमार, चांद बाबू, मंडी सद्दाम हुसैन, रामेश्वर प्रसाद, जसवंत सिद्धार्थ और एन एच विश्वकर्मा सहित कई प्रमुख लोगों ने यहां एक पुलिस पिकेट स्थापित करने की मांग की है।इस संबंध में गोसाईगंज कोतवाली के कोतवाल शारदेन्दु दुबे से बात की गई। उन्होंने बताया कि गोसाईगंज नगर पंचायत के हर चौराहे और पुल पर पुलिस बराबर निगरानी रखती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कोई अराजक तत्व मिलता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar January 10, 2026 07:18 UTC