गोला बांध रोड में नाले का पानी उफनाया, जलजमाव - News Summed Up

गोला बांध रोड में नाले का पानी उफनाया, जलजमाव


शहर के गोलाबांध रोड के आसपास के इलाकों में बिन बरसात ही जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। निगम के मुख्य नाले के उफनाने से कई मोहल्लों में सड़क पर पानी लग गया है। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। मुख्य नाला जाम होने की वजह से शहर के एक हिस्से का पानी निकास बिल्कुल रुक गया है। लोगों में आक्रोश है। हाल ही में वार्ड जमादार ने निगम प्रशासन को आवेदन दिया था। इसमें बताया गया था कि नाले पर आंशिक अतिक्रमण कर निर्माण किया जा रहा है। इसके कारण पानी निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही है।


Source: Dainik Bhaskar January 06, 2019 22:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */