गैस सिलेंडर ब्लास्ट: आगर मालवा में तेज हवा से बंद गुमटी पर गिरा बिजली का तार, आग लगने से अंदर रखा गैस सिलेंडर फटा; भगदड़ मची - News Summed Up

गैस सिलेंडर ब्लास्ट: आगर मालवा में तेज हवा से बंद गुमटी पर गिरा बिजली का तार, आग लगने से अंदर रखा गैस सिलेंडर फटा; भगदड़ मची


Hindi NewsLocalMpUjjainGas Cylinder Explodes Near Maa Bagalamukhi Temple; Gummies Set On Fire After Electrical Wires Break, No CasualtiesAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपगैस सिलेंडर ब्लास्ट: आगर मालवा में तेज हवा से बंद गुमटी पर गिरा बिजली का तार, आग लगने से अंदर रखा गैस सिलेंडर फटा; भगदड़ मचीआगर मालवा 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकवीडियोआगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित मां बगलामुखी मंदिर के पास गुरुवार को गुमटियों में आग लग गई। बिजली के तार टूटने से यह आग लगी थी। इससे एक गुमटी में रखा गैस सिलेंडर बम की तरह फट गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया। दूर से धुआं देख रुके लोगों में धमाके से भगदड़ मच गई।नलखेड़ा में गुरुवार को मां बगलामुखी मंदिर मार्ग पर भगवती होटल के सामने दोपहर 4.30 बजे बिजली के तार तेज हवा के चलने से टूट गए। इस दौरान बिजली सप्लाई चालू थी। तार टूटकर नीचे पड़ी गुमटियों पर जा गिरा। जिसके कारण एक गुमटी में आग लग गई। देखते ही देखते आग आगे की तीन अन्य गुमटियों तक पहुंच गई। इस दौरान एक गुमटी में रखा गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर के फटने के बाद उसके कुछ अवशेष मार्ग पर आ गिरे। घटना मंदिर से लगभग आधा किलोमीटर दूर हुई।घटना की जानकारी लगते ही बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बिजली सप्लाई बंद कराया गया। साथ ही पुलिस द्वारा मार्ग का आवागमन कुछ देर के लिए रोका गया। काफी मशक्कत के बाद आसपास के नागरिकों ने पानी के टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली का तार टूटने के बाद फॉल्ट हुआ। हवा के कारण लगातार आग फैलती गई। गनीमत रही कि कर्फ्यू के चलते बाजार बंद होने से कोई जनहानि नहीं हुई। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।रिपोर्ट: प्रतीक तांतेड़, नलखेड़ा (आगर मालवा)


Source: Dainik Bhaskar May 27, 2021 13:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...