गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए PUSA ने जारी की एडवाइजरी, जल्द से जल्द से काम करने की दी सलाह - News Summed Up

गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए PUSA ने जारी की एडवाइजरी, जल्द से जल्द से काम करने की दी सलाह


पूसा के कृषि वैज्ञानिकों ने गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन किसानों की फसल 21 से 25 दिन की हो चुकी है, तो वे अगले पांच दिनों में मौसम की संभावना को ध्यान में रखते हुए सिंचाई कर दें. एडवाइजरी में किसानों को तापमान का ख्याल रखते हुए पछेती गेहूं की बुवाई अतिशीघ्र करने की भी सलाह दी गई है. औसत तापमान में कमी को मद्देनजर रखते हुए सरसों की फसल में सफेद रतुआ रोग की नियमित रूप से निगरानी करें. इसके लिए 3.3 लीटर पेंडामेथेलिन 30 ई सी को 800-1000 लीटर पानी में मिलकर फ़्लैटफैन नोजिल से प्रति हैक्टर की दर से छिड़काव करें.


Source: Dainik Jagran December 14, 2023 19:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...