गृह मंत्रालय ने किया अलर्ट: वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर शेयर न करें, लीक हो सकता है डेटा - News Summed Up

गृह मंत्रालय ने किया अलर्ट: वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर शेयर न करें, लीक हो सकता है डेटा


Hindi NewsLocalPunjabJalandharHome Ministry Alerts; Do Not Share Vaccination Certificate On Social Media, Data May Be Leakedगृह मंत्रालय ने किया अलर्ट: वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर शेयर न करें, लीक हो सकता है डेटाजालंधर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकअगर आपने भी वैक्सीन लगवाने के बाद सरकार की ओर से जारी किया गया वैक्सीन सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि इससे आपका निजी डेटा लीक हो सकता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है।इसमें बताया गया कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में नाम, उम्र, लिंग और अगले डोज की तारीख समेत कई अहम जानकारियां होती हैं, जो अपराधियों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं। गृह मंत्रालय ने इसके लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट (साइबर दोस्त) पर एक पोस्टर भी जारी किया गया।एक्सपर्ट बताते हैं कि सर्टिफिकेट पर बने क्यू-आर कोड को स्कैन करते ही बाकी की डिटेल भी मिल जाती है। अपराधी फोन कर बात करते हैं और खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर दूसरी डोज लगवाने की बात कहकर व्यक्ति की पहले से बताई निजी जानकारियां उसे बताते हैं। इस तरह यकीन बनाकर उनसे OTP और अन्य निजी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।इस मामले में जालंधर के साइबर क्राइम SP रवि कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में कई लोगों ने प्रूफ के तौर पर अपना पैन कार्ड जैसा संवेदनशील दस्तावेज दिया होता है। इससे साइबर ठगों के पास फाइनेंशियल डेटा चला जाता है, जिससे वह वित्तीय नुकसान पहुंचाते हैं।ध्यान रखें: किसी को भी न देंं OTP या निजी जानकारी


Source: Dainik Bhaskar June 14, 2021 23:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */