गुहार / सरपंच विवाद में कलेक्टर को ज्ञापन साैंप निष्पक्ष कार्रवाई की रखी मांग - News Summed Up

गुहार / सरपंच विवाद में कलेक्टर को ज्ञापन साैंप निष्पक्ष कार्रवाई की रखी मांग


रुण गांव का मामला, सरपंच व विरोधी पक्ष के बीच हुआ था विवाददैनिक भास्कर Jun 10, 2020, 05:31 AM ISTनागौर. मूंडवा के निकटवर्ती गांव रूण में हाल ही में सरपंच व विराेधी पक्ष के बीच हुई झड़प को लेकर ग्रामीण कलेेेेक्ट्रेट पहुंचे तथा निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि दो पक्षों के आपनी मनमुटाव व सामान्य झगड़े की घटना हुई। जिसमें एक पक्ष के तीन लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।तीनों व्यक्तियों के जमानत पर रिहा होने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने राजनैतिक दबाव के चलते उनके ऊपर जानलेवा हमले के घर में घुसकर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई जो कि एक तरफा कार्यवाही को इंगित करती है। इस विषय में सुरेंद्र दौतड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रालोपा और खुशविंदर लटियाल, शेखर भाकल, बजरंग बेरा, रतिराम चौधरी, गुलाब चौधरी सहित लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।


Source: Dainik Bhaskar June 10, 2020 00:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */