Stock market holiday: गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल एक्सचेंज (NSE) में ट्रेडिंग एक्टिविटी बंद रहेंगी। इसलिए, आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में कोई एक्टिविटी नहीं होगी। आज भारतीय शेयर मार्केट में करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी।कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) सेगमेंट में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ट्रेडिंग बंद रहेगी और शाम 5:00 बजे फिर से शुरू होगी। इसका मतलब है कि शुक्रवार को MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) और NCDEX (नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज) पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोई एक्टिविटी नहीं होगी।2024 में शेयर मार्केट हॉलिडे यह सप्ताह शेयर मार्केट के नज़रिये से छोटा रहेगा। 2024 की शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, नवंबर में भारतीय शेयर मार्केट तीन वर्किंग डेज़ में बंद रहेगा: 1 नवंबर 2024 (दिवाली), 15 नवंबर 2024 (गुरु नानक जयंती) और 20 नवंबर 2024 (महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव)। दिसंबर 2024 में, मार्केट 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के मौके पर बंद रहेगा।इसलिए, गुरु नानक जयंती 2024 के बाद, इस साल शेयर मार्केट में सिर्फ दो छुट्टियां बचेंगी - 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस।Photo: Courtesy BSE websiteकमजोर ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के बाद, भारतीय शेयर मार्केट में गुरुवार को लगातार छठे सेशन में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी, ऑटो (अपेक्षित नतीजों से बेहतर), टेलीकॉम और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई। वहीं, ऑइल एंड गैस और FMCG में सबसे ज्यादा गिरावट आई।
Source: NDTV November 15, 2024 09:00 UTC