Shareहरियाणा में गुरुग्राम के सीएमओ जसवंत सिंह पूनिया का तबादला कर दिया गया है. उनके स्थान पर नूंह के सीएमओ वीरेंद्र यादव को गुरुग्राम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉक्टर जसवंत अब वीरेंद्र यादव की जगह नूंह की जिम्मेदारी संभालेंगे. दरअसल NDTV ने खबर दिखाई थी कि गुरुग्राम में किस तरह से खुले में ओपीडी चलाई जा रही है. गुरुग्राम में कोरोना के 2300 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं.
Source: NDTV June 11, 2020 05:56 UTC