गुजरात / सफाई के लिए होटल के सेप्टिक टैंक में उतरे 7 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत - News Summed Up

गुजरात / सफाई के लिए होटल के सेप्टिक टैंक में उतरे 7 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत


Dainik Bhaskar Jun 15, 2019, 02:43 PM ISTफायर अधिकारी ने कहा- टैंक में गैस का दबाव ज्यादा होने से कर्मचारियों की मौत हुईंडाभोई पुलिस ने दर्शन होटल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कियावडोदरा. गुजरात के एक होटल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे 7 कर्मचारियों की शुक्रवार शाम को दम घुटने से मौत हो गई। घटना वडोदरा जिले के फरतीकुई गांव में हुई। इसमें मरने वालों में चार सफाई कर्मचारी और तीन होटल के कर्मचारी थे। पुलिस के मुताबिक, होटल मालिक हसन अब्बास भोरानिया के खिलाफ डाभोई पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि होटल प्रबंधन ने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए महेश पतनवाड़िया (47), अशोक हरिजन (45), ब्रजेश हरिजन (23), महेश हरिजन (25) बुलाया था। चारों एक-एक कर टैंक के अंदर उतरे। काफी देर तक इनमें से कोई बाहर नहीं आया तो मदद के लिए होटल के कर्मचारी विजय चौधरी (22), सहदेव वसावा (22) और अजय वसावा (22) भी नीचे गए।टैंक में गैस का दबाव ज्यादा होने से मौत हुईंकिसी के बाहर नहीं निकलने पर प्रबंधन ने डाभोई नगर निगम और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि निगम के पास ऐसे संसाधन नहीं थे, जिससे टैंक में फंसे लोगों की मदद की जा सके। इसके बाद दमकल कर्मचारियों को बुलाकर सभी को निकाला गया। दमकल अधिकारी निकुंज आजाद ने बताया कि टैंक में गैस का दबाव ज्यादा होने से इन लोगों की मौत हुई है।


Source: Dainik Bhaskar June 15, 2019 06:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */