गुजरात: होटल के सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे 4 सफाईकर्मियों समेत 7 की मौतगुजरात के वड़ोदरा में एक होटल के सेप्टिक टैंक की सफाई करते करते वक्त सात लोगों की मौत हो गई हैं. इनमें 4 सफाईकर्मी है. इन सभी लोगों की मौत कथित तौर पर दम घुटने से हुई है.
Source: NDTV June 15, 2019 05:37 UTC