गुजरात में शेरनी ने दो बच्चों को दिया जन्म - News Summed Up

गुजरात में शेरनी ने दो बच्चों को दिया जन्म


अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात में जूनागढ़ गिर के अतिरिक्त पोरबंदर का बरड़ा डूंगर भी शेरों को रास आ गया है। यहां सरिता नामक शेरनी ने दो बच्चों को जन्म दिया है। इससे वन प्रेमियों व वन कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।पोरबंदर के बरडा अभयारण्य में सात विरडा नेश नामक स्थल पर लायन जिनपुल प्रोजेक्ट के अंतर्गत रखी गई शेरनी सरिता ने पहली अप्रैल को सुबह तड़के दो बच्चों को जन्म दिया। दोनों बच्चे तंदुरुस्त हैं। यहां एवन नामक शेर व सरिता नामक शेरनी रह रही थी। सरिता को वन विभाग के डॉक्टर के निरीक्षण में रखा गया था।पोरबंदर के उपवनसंरक्षक ने बताया कि सात विरडा में नर तथा नागराजा दो मादा सरिता तथा पार्वती तथा जन्म लेने वाले दो बाल सिंह सहित कुल छह प्राणी हैं। उन्होंने बताया कि एशियाई शेरों के संरक्षण एवं संवर्धन करने के उद्देश्य से ही बरडा अभ्यारण्य में जिनपुल सेंटर स्थापित किया गया है। यहां सात विऱडा राउंड में भुखबरा नेश में लायन एन्क्लोजर एवं लायन एनिमल हाउस का निर्माण किया गया है।Posted By: Sachin Mishra


Source: Dainik Jagran April 02, 2019 07:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...