मोगा कोविड-19 का संताप भोग रहे सीनियर सिटीजन को मानसिक परेशानियों से बाहर निकालने तथा उनके लिए खुशी का माहौल पैदा करने के लिए लायंस क्लब मोगा सिटी द्वारा गीतों भरी शाम सीनियर सिटीजन के नाम का आयोजन किया गया।संवाद सहयोगी, मोगाकोविड-19 का संताप भोग रहे सीनियर सिटीजन को मानसिक परेशानियों से बाहर निकालने तथा उनके लिए खुशी का माहौल पैदा करने के लिए लायंस क्लब मोगा सिटी द्वारा गीतों भरी शाम सीनियर सिटीजन के नाम का आयोजन किया गया। डीएम कालेज आफ एजुकेशन में आयोजित यह कार्यक्रम अध्यक्ष लायन डा. मनमोहन सिंह व लायन डा. अशोक गर्ग प्रोजेक्ट चेयरमैन की अगुआई में हुआ। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन ने ही पुराने फिल्मी गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया।इस प्रोग्राम में राइटवे एयरलिक्स मोगा के डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी ने विशेष तौर पर शिरकत की। समागम में डीएम कालेज प्रबंधकीय कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सदस्य स्वर्ण शर्मा व कालेज प्रिसिपल एमएल जैदका विशेष तौर पर उपस्थित हुए।इस अवसर पर लगभग 16 सीनियर सिटीजन महिलाओं ने भी पुराने गीत सुनाए।इस मौके पर मुख्य अतिथि देवप्रिय त्यागी ने कहा कि सीनियर सिटीजन हमारे समाज व देश की धरोहर हैं। जिन्होंने अपना सारा जीवन किसी न किसी रूप में देश व समाज में लगाया है। लायंस क्लब के प्रयास की प्रशंसा करते उन्होंने कहा कि समाज सेवी संस्थाओं को सीनियर सिटीजन के मनोरंजन के लिए ऐसे प्रयास करने की जरूरत है।इस मौके पर डा. मनमोहन सिंह ने कहा कि पिछले लंबे समय से सीनियर सिटीजन ने बड़ी मानसिक पीड़ा सही है, क्योंकि कोविड-19 की मार ने इनको भी परेशान किया है। सीनियर सिटीजन को इस पीड़ा से कुछ हद तक बाहर निकालने के लिए तथा उनकी खुशी के लिए पुरानी यादों को ताजा करते हुए क्लब ने यह समागम करवाया है।इस मौके पर रामनाथ, जगदीश रावल, संतोष चावला, ज्योति कंडा, हेमंत सूद, अमरजीत जस्सल, राम शर्मा, प्रोमिला मैनराय, राजेन्द्र सिंह, ओपी कुमार, आरके ठाकुर, प्रेम सिगल, सुषमा गर्ग, अमरजीत बबरी, सुमन कांत विज आदि उपस्थित थे। इस दौरान क्लब द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन अमरजीत बबरी ने किया।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran December 07, 2020 09:22 UTC