गिलगित बाल्टिस्तान में भूस्खलन की चपेट में आने से बस खाई में गिरी, 16 लोगों की मौत - Dainik Bhaskar - News Summed Up

गिलगित बाल्टिस्तान में भूस्खलन की चपेट में आने से बस खाई में गिरी, 16 लोगों की मौत - Dainik Bhaskar


Hindi NewsInternationalPakistan Bus Accident|16 People Killed After Landslide Hits Passenger Bus In Gilgit Baltistanपाकिस्तान में भूस्खलन: गिलगित बाल्टिस्तान में भूस्खलन की चपेट में आने से बस खाई में गिरी, 16 लोगों की मौतपाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में अक्सर भूस्खलन होता है। हादसे का शिकार हुई बस के परखच्चे उड़ गए।पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में भूस्खलन की वजह से सड़क हादसा हो गया। रविवार की सुबह राउंडो इलाके में भूस्खलन की चपेट में आकर एक बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, बस रावलपिंडी से स्कार्दू जा रही थी।राउंडों के असिस्टेंस कमिश्नर मिराज आलम के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बस में 18 लोग सवार थे। हालांकि, दो लोग हादसे से पहले बस से उतर गए थे।हादसे में मारे गए 6 लोगों की पहचान हुईसेना के फ्रंटियर वर्क ऑर्गनाइजेशन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) हासन ने रविवार शाम जानकारी दी कि रेस्क्यू पूरा हो चुका है। बस से 16 शवों को निकाला गया है। इनमें से ड्राइवर कंडक्टर समेत 6 लोगों की पहचान की जा चुकी है। बाकी शवों की पहचान की जा रही है। भूस्खलन का मलबा हटाने के लिए सड़क पर थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक रोका गया था।


Source: Dainik Bhaskar October 18, 2020 14:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */