बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इफ्तार पार्टी को लेकर ट्वीट करके खुद मुसीबत को आमंत्रण दे दिया. अब तो गिरिराज के समर्थक भी मानते हैं कि उनके राजनीतिक जीवन में चंद घंटों में उन्हें कभी इतनी राजनीतिक फजीहत नहीं झेलनी पड़ी. इस खबर के आने से पहले उप मुख्यमंत्री और बिहार BJP के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने गिरिराज के इस बयान की निंदा की. VIDEO : अमित शाह ने गिरिराज सिंह को फटकार लगाईगिरिराज सिंह को जब जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता संजय सिंह ने मानसिक इलाज कराने की सलाह दी तो शायद उन्हें लगा होगा कि बिना बात के उन्होंने अपने एक ट्वीट से अपनी फ़ज़ीहत ख़ुद करा ली. लेकिन वे यह भी मानते हैं कि अनायास यह ट्वीट कर गिरिराज सिंह ने बिहार की राजनीति में अपनी गंभीरता खुद कम की है.
Source: NDTV June 04, 2019 17:48 UTC