गिरिराज सिंह ने अनोखे अंदाज में दी नए साल की बधाई, Tweet कर लिखा... - News Summed Up

गिरिराज सिंह ने अनोखे अंदाज में दी नए साल की बधाई, Tweet कर लिखा...


खास बातें गिरिराज सिंह ने नए साल की बधाई दी है सिंह ने कहा हमारी पहचान सनातन से है हमारा नववर्ष प्रतिपदा से शुरू होता है- सिंहकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बुधवार को नए साल की बधाई दी. भाजपा नेता ने 1 जनवरी से शुरू हो रहे नए साल को 'प्रशासनिक नववर्ष' बताया और कहा कि, 'हमारी पहचान सनातन से है.' उन्होंने ट्वीट किया, 'हमारा नववर्ष वर्ष प्रतिपदा से शुरू होता है... हमारी पहचान तो सनातन से है... प्रभु श्री राम से है. केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री सिंह ने आरोप लगाया कि ‘घुसपैठियों को बचाने के लिए' विरोधियों के इशारे पर CAA और NRC को लेकर आंदोलन किए जा रहे हैं. मंत्री ने कहा, ‘विपक्ष जिन्ना के रास्ते पर चलने के अलावा पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है.'


Source: NDTV January 01, 2020 11:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */