Hindi NewsLocalRajasthanJaipur153 Players, Who Play At National And International Level, Are Given Government Jobs, Soon To Be AppointedAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपगहलोत सरकार का तोहफा: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले 153 खिलाड़ियों को दी सरकारी नौकरी, जल्द की जाएगी नियुक्तिजयपुर 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकइससे पहले भी राज्य सरकार ने 29 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी थी।- फाइल फोटो।राज्य में खेलों को बढ़ावा देने एवं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने 153 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का निर्णय किया है। इन सभी खिलाड़ियों को आगामी दिनों में जल्द नियुक्ति भी दे दी जाएगी। ये सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलों में राज्य व देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इससे पहले भी राज्य सरकार ने ग्रेड-ए में 11 और ग्रेड-बी में 18 कुल 29 खिलाड़ियों को नियुक्ति दी थी।ओलंपिक खेलों में कोटा प्राप्त करने वाले निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार और टोक्यो पैरालम्पिक खेलों में कोटा प्राप्त करने वाली शूटर अवनी लेखरा को ग्रेड-ए में नियुक्ति दी जाएगी। लेखरा को सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। पंवार ने पुलिस उप अधीक्षक के पद के लिए आवेदन किया है, लेकिन उनकी आयु 18 वर्ष है, जबकि पुलिस उप अधीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। पंवार अभी सहायक वन संरक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा सकती है। अथवा वह न्यूनतम आयु पूर्ण करने पर उन्हें पुलिस उप अधीक्षक पद पर नियुक्ति दी जाएगी।ग्रेड-बी में ताइक्वांडो के खिलाड़ी जरनैल सिंह एवं एथलीट शेर सिंह को पुलिस विभाग में उप-निरीक्षक के पद पर, हैण्डबॉल खिलाड़ी उमा को क्षेत्रीय वन अधिकारी ग्रेड-प्रथम, एथलीट खेताराम को शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक-द्वितीय और नौकायन के खिलाड़ी जाखर खान को आबकारी रक्षक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। इसके अलावा ग्रेड-सी में कुल 146 खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रदान किए जाने का निर्णय किया है। इनमें से 119 खिलाड़ियों को अभी नियुक्ति दी जाएगी और 27 खिलाड़ियों को वैरीफिकेशन के बाद नियुक्ति मिलेगी। इनके वैरीफिकेशन के प्रकरण खेल महासंघों एवं भारतीय ओलंपिक संघ को भेजे गए हैं।
Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 16:01 UTC