गडकरी का राजमार्ग, लघु उद्योग क्षेत्र में वैश्विक निवेशकों को आमंत्रणनयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और निकायों से भारतीय राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र में निवेश बढ़ाने का आह्वान किया। एमएसएमई मंत्रालय ने एक बयान में यह बात कही। गडकरी के पास सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और एमएसएमई मंत्रालय दोनों का प्रभार है। वह भारत-ऑस्ट्रेलिया चैंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापार निवेश पर महिला नवोन्मेषकों को सड़क अवसंरचना और एमएसएमई में सहयोग को लेकर संबोधित कर रहे थे। बयान के मुताबिक गडकरी ने देश में सड़क सुरक्षा के लिए उठाए कदमों की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहाडिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
Source: Navbharat Times August 12, 2020 15:33 UTC