गंभीर ने कहा पाकिस्तान से अब बात युद्ध के मैदान पर होगी, आफरीदी ने दी ये प्रतिक्रिया - News Summed Up

गंभीर ने कहा पाकिस्तान से अब बात युद्ध के मैदान पर होगी, आफरीदी ने दी ये प्रतिक्रिया


गंभीर ने कहा पाकिस्तान से अब बात युद्ध के मैदान पर होगी, आफरीदी ने दी ये प्रतिक्रियानई दिल्ली। पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है। भारतीय क्रिकेटर्स भी इससे अछूते नहीं हैं और सबने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी इस हमले की निंदा की और कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। हमले में शहीद हुए जवानों को उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए गंभीर ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ अब बातचीत मेज पर नहीं बल्कि युद्ध के मैदान पर होगी। गंभीर की इस बात पर कई लोगों ने उनका जमकर समर्थन किया और उनकी इनफ इज इनफ वाले ट्वीट को कोट करते हुए आरपार की लड़ाई की समर्थन किया।गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा था कि- हां, हम अलगाववादियों से बात करते हैं, पाकिस्तान से बात करते हैं। लेकिन इस बार बात टेबल पर नहीं युद्ध के मैदान पर होगी। हर बात की हद होती है।Yes, let’s talk with the separatists. Yes, let’s talk with Pakistan. But this time conversation can’t be on the table, it has to be in a battle ground. Enough is enough. 18 CRPF personnel killed in IED blast on Srinagar-Jammu highway https://t.co/aa0t0idiHY via @economictimes— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 14, 2019अब गंभीर की इस बात पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनसे जब पाकिस्तान की मीडिया से जुड़े लोंगो ने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि क्या हो गया है गौतम गंभीर को। इसके बाद वो टीम की बस में सवार होकर आगे बढ़ गए। आपको बता दें कि इस वक्त अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग में व्यस्त हैं और शोएब मलिक की कप्तानी में मुल्तान सुल्तान के लिए खेल रहे हैं।https://www.facebook.com/GreenTeam92/videos/380794612702573/गौतम गंभीर के अलावा भारत के कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने पुलवामा आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। बीसीसीआइ सहित क्रिकेटरों ने हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के लोगों की विभन्न तरीकों से मदद करने का भी एलान किया है।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Sanjay Savern


Source: Dainik Jagran February 17, 2019 11:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */