गंगा में तैरती लाशें, 45 दिन में 28 मौतें, कहीं सब बीमार... गांवों में यह क्या हो रहा! - News Summed Up

गंगा में तैरती लाशें, 45 दिन में 28 मौतें, कहीं सब बीमार... गांवों में यह क्या हो रहा!


​यूपी के बुलंदशहर में 45 दिन में 28 लोगों की मौत यूपी के बुलंदशहर में कोरोना संक्रमण में हो रही मौतों की बढ़ती संख्या की वजह से गांव में बाहरी लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। जिले में पिछले 45 दिन में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना से अब तक 148 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य के हमीरपुर जिले में यमुना नदी में शव नजर आने के बाद लोगों में दहशत फैल गई। यह संदेह भी जताया गया कि यह कोविड-19 से जान गंवाने वालों की लाशें हैं। हमीरपुर के जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, '' लोगों से बातचीत तथा शव को देखने से प्रथम दृष्टया ये कोरोना वायरस से हुई मृत्यु से संबंधित नहीं पाए गए।​सोनभद्र, जौनपुर, भदोही हर घर में रोगी कोरोना की दूसरी लहर के बीच ग्रामीण इलाकों में संक्रमण रोकने की चुनौती है। गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, सोनभद्र आदि जिलों में कोई गांव और घर ऐसा नहीं हैं जहां बुखार, खांसी सहित अन्‍य लक्षण वालों की खासी संख्‍या न हो। बावजूद इसके न तो जांच हो रही है और न ही मेडिकल सुविधा उपलब्‍ध है। लोग भी सतर्क नहीं हैं। गांवों में कोरोना का माखौल उड़ाया जा रहा है। ऐसे में हर गांव से हर रोज लाशें उठ रही हैं।​गाजीपुर के एक गांव में ही 16 मौत गाजीपुर जिले के सौरम ग्राम पंचायत को ही लें तो कोरोना के लक्षण वाले 16 लोगों की मौतों ने गांव को झकझोर दिया है। घरों में चूल्‍हे नहीं जल रहे हैं। श्‍मशान घाटों पर बड़ी संख्‍या में आने वाले शवों से साफ है कि महामारी ने मौत का ग्राफ बढ़ा दिया है। अपनों को खोने के गम के बीच अंतिम संस्‍कार के लिए जमकर वसूली से लोग परेशान हैं।


Source: Navbharat Times May 11, 2021 03:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */