Hindi NewsLocalRajasthanBharatpurSuddenly The Bike Caught Fire, There Was A Stampede In The Marketखड़ी बाइक बनी आग का गोला: बाइक में लगी आग से बाजार में मची भगदड़, लोगों ने पानी और बजरी डालकर बुझाईभरतपुर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकबाइक में लगी आग से सकते में आए लोग।भरतपुर जिले के कामां कस्बे के बाज़ार में खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई जिसके बाद आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और आसपास के दुकानदार बाइक की आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग बुझाते दुकानदारघटना कामां कस्बे के नगरपालिका के पास बाज़ार की है जहां एक ग्राहक अपनी बाइक खड़ी कर दुकान में सामान ले रहा था। अचानक बाइक में आग लग गई और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने के कोशिश करने लगे लेकिन आग की लपटें और भी तेज हो गईं। जिसे देख आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया लेकिन दुकानदारों की सूझबूझ के कारण आग पर काबू पाया गया। दुकानदार बजरी भर कर ले आए और लगातार पानी डालते रहे जिससे आग बुझ गई।
Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 11:15 UTC