Dainik Bhaskar Jun 12, 2019, 02:01 PM ISTप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालिया मालदीव दौरे में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को बल्ला भेंट किया थामोदी ने कहा था- भारत मालदीव में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण और खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में मदद करेगाखेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मालदीव में क्रिकेट का प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को शुक्रिया कहा है। सचिन ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘क्रिकेट के प्रचार के लिए नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद। वर्ल्ड कप के दौरान यह क्रिकेट कूटनीति बहुत अच्छा उदाहरण है। मालदीव की टीम को जल्द ही क्रिकेट के मैप पर देखने की उम्मीद है।’’Thank you for promoting cricket, @narendramodi ji. Good example of cricket diplomacy during the @cricketworldcup. Hoping to see Maldives on the 🏏 map soon. https://t.co/wek7p88828 — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 11, 2019नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर 8 जून को मालदीव पहुंचे थे। यहां मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को भारतीय क्रिकेट टीम के हस्ताक्षर वाला बल्ला भेंट किया था। मोदी ने कहा था कि भारत मालदीव में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण और यहां के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में मदद करेगा।बीसीसीआई की टीम ने किया था मालदीव का दौराइससे पहले राष्ट्रपति सोलिह ने खेल के विकास के लिए भारत की सहायता मांगी थी। विदेश मंत्रालय और बीसीसीआई साथ मिलकर मालदीव के क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देने की योजना पर काम कर रहे हैं। विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा था कि भारत इस दक्षिण एशियाई देश में एक स्टेडियम बनाने की तैयारी भी कर रहा है। बीसीसीआई की एक टीम ने इसी साल मई की शुरुआत में मालदीव का दौरा किया था।
Source: Dainik Bhaskar June 12, 2019 06:47 UTC