आजकल अधिकतर युवा नौकर छोड़ खुद का बिजनेस शुरू करना की चाह रखते हैं, क्योंकि आज के समय में नौकरी की तुलना में बिजनेस से अच्छी कमाई की जा सकती है. अब अगर एग्रीकल्चर बिजनेस की बात करें, तो मछली पालने का बिजनेस आमदनी का एक ऐसा जरिया है, जो आपको मालामाल कर देगा. हर राज्य की सरकारें भी मछली पालन (Fish Farming) को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं चला रही हैं. इसके चलते ही पंजाब सरकार की तरफ से महिलाओं को मछली पालन करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है. मछली पालन करना है लाभदायक (Fishing is profitable)आपको बता दें कि मछली पालन (Fish Farming) का बिजनेस एक लाभदायक कारोबार है, जिसको आम महिलाएं तक पहुंचाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा 60 प्रतिशत सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई है.
Source: Dainik Jagran November 25, 2021 22:56 UTC