खुली चारों दिशाओं की दुकानें: बाजारों में मेले सा नजारा, जगह-जगह लगे जाम, बड़ी संख्या में सड़कों पर निकले लोग - News Summed Up

खुली चारों दिशाओं की दुकानें: बाजारों में मेले सा नजारा, जगह-जगह लगे जाम, बड़ी संख्या में सड़कों पर निकले लोग


Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarFair View In The Markets, Jams Everywhere, People Came Out On The Streets In Large Numbersखुली चारों दिशाओं की दुकानें: बाजारों में मेले सा नजारा, जगह-जगह लगे जाम, बड़ी संख्या में सड़कों पर निकले लोगश्रीगंगानगर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकश्रीगंगानगर में स्टेशन रोड परऑड ईवन फार्मूले के बाद शुक्रवार को सुबह चारों दिशाओं की दुकानें खुली तो लाेग बाजार में टूट पड़ी। रेडीमेड, जूते, कपड़ों की दुकानों में भी ग्राहक नजर आए। वहीं बाजारों में कई जगह जाम लगे। स्वामी दयानंद मार्ग पर बने शोरूम पर लोगों की भीड़ नजर आई। वहीं कॉस्मेटिक्स और कई अन्य दुकानों पर ग्राहकी तेज रही।प्रायोगिक तौर पर खोेली दुकानेंइलाके में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान कुछ विशिष्ट दुकानों के अलावा अन्य को बंद रखा गया। दो दिन से ऑड ईवन फार्मूले पर दुकानें खोलने पर सहमति होने के बाद बुधवार को उत्तर और पूर्व दिशा को खुलने वाली दुकानें तथा गुरुवार को दक्षिण और पश्चिम दिशा को खुलने वाली दुकानें खोली गई। दो दिन अच्छा जन अनुशासन नजर आने पर प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक कर सभी दिशाओं की दुकानें एक दिन के लिए खोलने की छूट दी। इस दौरान कोरोना संक्रमण नियंत्रणा में रहने पर आगे इस छूट को जारी रखा जा सकता है। यदि प्रशासन की समीक्षा बैठक में यह स्थिति नजर नहीं आती तो कुछ दिन और ऑड ईवन फार्मूला लागू रखने अथवा कुछ दुकानें बंद रखने का फैसला किया जा सकता है।इन इलाकों में रही भीड़शुक्रवार को लॉकडाउन हटने के बाद शहर के रवींद्र पथ, स्वामी दयानंद मार्ग, बीरबल चौक्, सुखाड़िया सर्किल, सुखाड़िया मार्ग, गोशाल रोड, सूरतगढ़ रोड, स्टेशन रोड आदि पर अपेक्षाकृत अधिक भीड़ रही।शहर के बस स्टैंड के सामने के इलाके तथा भगतसिंह चौक के आसपास के क्षेत्र में आवाजाही अपेक्षाकृत कम थी।


Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 12:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */