दोस्तों को झूठी कहानी बताकर शिक्षक मनीष सिंह की हत्या करवा दी थी, आरोपी छोटे भाई मुकुंद सिंह से पूछताछ के बाद दो अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया हैDanik Bhaskar Sep 27, 2018, 09:27 PM ISTलखनऊ. गुरुवार दोपहर को गोदकर हुई 30 वर्षीय शिक्षक की हत्या का दो घंटे में खुलासा करने का दावा लखनऊ पुलिस ने किया है। पुलिस की पूछताछ में मृतक शिक्षक के छोटे भाई ने बताया कि उसने अपने दोस्तों से झूठ बोलकर हत्या की सुपारी दी थी। दोस्तों को झूठी कहानी बताकर शिक्षक मनीष सिंह की हत्या करवा दी थी। आरोपी छोटे भाई मुकुंद सिंह से पूछताछ के बाद दो अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है।खून से सना मिला था शव : गाजीपुर थाना क्षेत्र के कलेवा चौराहे के पास स्थित से ब्लॉक का है। यहां स्थित मकान में मनीष सिंह (30) का शव कमरे में जमीन पर पड़ा मिला था। मृतक हरदोई के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात था। आवास विकास से सेक्शन अफसर के पद से रिटायर्ड मृतक के पिता सुरेश बेटे से मिलने पहुंचे तो जमीन पर खून फैला देख हैरान हो गए। मृतक के पिता का कहना है कि घर के अंदर हत्यारे बेटे की हत्या कर फरार हुए थे।
Source: Dainik Bhaskar September 27, 2018 10:52 UTC