Dainik Bhaskar Jun 15, 2019, 06:24 PM ISTमहिला संचालिका चलाती थी रैकेट, मुंबई, कोलकाता और ग्वालियर के रहने वाली हैं सेक्स वर्करसोशल मीडिया के जरिए लड़कियों के आकर्षक फोटो भेजकर ग्राहकों को लुभाते थे दलालआरोपियों के पास से साढ़े 22 हजार रुपए नकद मिले, आपत्तिजनक सामग्री और छह मोबाइल भी बरामदइंदौर. तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के लिम्बोदी में शनिवार को क्राइम ब्रांच ने किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। टीम ने यहां से पांच युवतियों सहित 7 लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। टीम को तलाशी में बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री के साथ 22 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। टीम मामले में पूछताछ कर रही है।क्राइम ब्रांच के एडिशन एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि तेजाजी नगर क्षेत्र के लिम्बोदी गांव में शिव मंदिर के पास एक मकान में अवैध रूप से देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। सूचना पर ने दबिश दी तो यहां युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने यहां से दो युवक और पांच युवतियों को हिरासत में लिया। पुलिस को तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में कमरे से आपत्तिजनक सामग्री के साथ 22 हजार 470 रुपए नकद और छह मोबाइल मिले हैं। टीम ने सभी को गिरफ्तार कर तेजाजीनगर पुलिस के सुपुर्द किया है।रैकेट को संचालित करने वाली महिला ने बताया कि वह काफी समय से अनैतिक देह व्यापार का धंधा किराए के मकान में कर रही थी। वह ग्राहकों को लुभाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों के आकर्षक फोटो भेजती थी। वह ग्राहकों को फोन कर किराए के मकान पर बुला अनैतिक कृत्य करवाती थी। संचालिका ने बताया कि उसके मुंबई व कोलकत्ता मे भी दलाल हैं, जिनसे फोन पर संपर्क कर वह वहां की लड़कियां देह व्यापार के लिए इंदौर बुलवाती है, जिन्हें महीनेभर का एडवांस देने के साथ ही उनके रहने की व्यवस्था भी करनी होती थी।पकड़े गए आयुष ने पूछताछ में बताया कि वह वर्तमान में बी कॉम कर रहा है। वह पूर्व में भी कई बार फोन पर बात कर यहां आ चुका है। आरोपी रोहित ने बताया कि वह खंडवा में चाय की दुकान चलाता है तथा घूमने के लिए इन्दौर आया था। आरोपी रोहित उसके परिचितों तथा अन्य लोगों को फोन के माध्यम से सेक्स व्यापार के अड्डे पर भेजता था। दो दिनों से वह खुद भी उक्त मकान पर ग्राहकोें को कमीशन लेकर आ रहा था।
Source: Dainik Bhaskar June 15, 2019 11:29 UTC