खाप का खौफ : अपने ही गोत्र की युवती से लव मैरिज करने वाले युवक की हत्या करने की कोशिश - News Summed Up

खाप का खौफ : अपने ही गोत्र की युवती से लव मैरिज करने वाले युवक की हत्या करने की कोशिश


खास बातें दो नवंबर 2019 को निशा और बॉबी ने की थी लव मैरिज नवादा मेट्रो स्टेशन के समीप बॉबी पर हुआ हमला निशा के भाई पर हमला करने का शकभले ही जमाना आगे बढ़ने की बात करे लेकिन कुछ जगह खाप का खौफ बरकरार है. मंगलवार को रात लगभग 10:30 बजे का बॉबी नाम का एक युवक अपने घर से घूमने के लिए दिल्ली मेट्रो के नवादा स्टेशन स्थित लाल चौक की तरफ निकला. घटना के चश्मदीद बॉबी के दोस्त सौरव वर्मा ने बताया कि दो नवंबर 2018 को बॉबी ने अपने ही गोत्र की लड़की निशा से लव मैरिज की थी. निशा ने बताया कि कि शादी के बाद से ही उसके घरवाले बॉबी को फंसाने की फिराक में थे. यहां तक कि निशा के परिजनों ने खाप के जरिए बॉबी और उसके परिजनों का सामाजिक बहिष्कार करवाने की कोशिश भी की.


Source: NDTV May 15, 2019 11:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */