शिलाई। लोनिवि मंडल शिलाई के अंतर्गत कोटी उतरोऊ लिंक सड़क पर बीती रात एक टिप्पर टिम्बी से कोटी उतरोऊ की तरफ जाते हुए पटवाड़ी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में गिर गया जिसमें सवार तीन युवकों की जान चली गई। शिलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।शिलाई थाना प्रभारी अशोक नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में तीन युवक अनिल कुमार, बलबीर सिंह, कमलेश निवासी अश्याडी की मृत्यु हो गई है।प्रशासन को बहुत बार चेताया लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई : स्थानीय लोगस्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र के सभी लिंक सड़क मार्ग बहुत तंग है। जिसके कारण जगह जगह दुर्घटनाए होती रहती है। आज उनके क्षेत्र से तीन युवा दुर्घटना के शिकार हुए हैं। यदि सड़कों की हालत अच्छी होती तो उनकी जिंदगी बच जाती। हर बार दुर्घटना होने पर विभाग को चेताया जाता है और विभाग तीखे मोड़ खुले करना और सड़क के किनारे बेरिकेट लगाने का सिर्फ आश्वासन देते है| विभाग से मांग की जाती है की यदि बेरिकेट नहीं लगाए जा सकते तो सड़क के किनारे पौधारोपण ही किया जाए जिससे हादसों पर रोक लग सके।उधर, कार्यवाहक एसडीएम शिलाई मस्त राम कश्यप ने मृत व्यक्तियों के परिजनों को 20-20 हजार रूपये फौरी राहत देने की पुष्टि की है और कहा कि लोनिवि मंडल को सड़क चौड़ा करना तथा किनारे में बेरिकेट लगाने के लिए लिखा गया है ।
Source: Dainik Bhaskar September 03, 2018 08:48 UTC