खाई में गिरने से बाइक सवार की मौत: दर्शन करने जा रहे तीन दोस्तों की बाइक फिसल कर खाई में गिरी, एक युवक की मौत, दो घायल - News Summed Up

खाई में गिरने से बाइक सवार की मौत: दर्शन करने जा रहे तीन दोस्तों की बाइक फिसल कर खाई में गिरी, एक युवक की मौत, दो घायल


Hindi NewsLocalRajasthanBharatpurBike Slipped Due To Accumulation Of Moss On The Hill, One Young Man Died, Two Injuredखाई में गिरने से बाइक सवार की मौत: दर्शन करने जा रहे तीन दोस्तों की बाइक फिसल कर खाई में गिरी, एक युवक की मौत, दो घायलभरतपुर 14 घंटे पहलेकॉपी लिंककृष्णा के दोनों दोस्त रवि और शंकर अस्पताल में भर्ती।भरतपुर जिले के कामां थाने इलाके के जड़खोड़ मंदिर पर दर्शन कर जा रहे तीन युवकों की बाइक अचानक फिसल गई और एक खाई में जा गिरी। इस घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया तो उसमें से डॉक्टर्स ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों युवकों का इलाज जारी है।मिली जानकारी के अनुसार गोपालगढ कस्बे के रहने वाले कृष्णा, रवि, शंकर एक ही बाइक पर सवार होकर जड़खोड़ के मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। लेकिन जड़खोड़ के पहाड़ी रास्ते काई जमी होने के कारण उनकी बाइक फिसल गई और पहाड़ी के बगल की खाई में जा गिरी।बाइक चला रहे कृष्णा का सर पत्थरों से जा लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा कृष्णा के दोनों दोस्त रवि और शंकर के भी चोटें आई। मंदिर दर्शन के लिए जा रहे बाकी के लोगो ने जब बाइक को खाई में गिरते देखा तो सभी को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन 20 साल के कृष्णा को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल कृष्णा के शव को कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और तीनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी।


Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 14:46 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...