Moneybhaskar.com Jul 18,2019 12:57:00 PM ISTनई दिल्ली. जून, 2019 में समाप्त तिमाही के दौरान खराब नतीजों से यस बैंक के शेयर को तगड़ा झटका लगा। गुरुवार को बैंक का शेयर लगभग 20 फीसदी टूटकर 79.15 रुपए के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का निचला स्तर है। यस बैंक ने एक दिन पहले ही अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए और उसके नेट प्रॉफिट में लगभग 92 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।टॉप लूजर रहा यस बैंकयस बैंक का शेयर बीएसई पर एक दिन पहले के क्लोजिंग प्राइस 98.45 रुपए की तुलना में लगभग 15 फीसदी कमजोर होकर 83.70 रुपए के स्तर पर खुला। हालांकि बाद में कमजोरी में कमी आई और फिलहाल (1.00 बजे) 13 फीसदी की कमी के साथ 85 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई पर शुरुआती कारोबार में शेयर लगभग 20 फीसदी कमजोर होकर 79.15 रुपए पर खुला। शुरुआती कारोबार में फ्रंटलाइन कंपनियों में यस बैंक सबसे ज्यादा गिरावट वाला शेयर रहा।खराब रहे यस बैंक के नतीजेयस बैंक को अन्य आय में कमी और ज्यादा प्रोविजनिंग के चलते जून, 2019 में समाप्त तिमाही में तगड़ा झटका लगा है। इस अवधि के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट लगभग 92 फीसदी घटकर 113.76 करोड़ रुपए रह गया, जबकि एक साल पहले समान अवधि के दौरान प्रॉफिट 1,260.36 करोड़ रुपए रहा था।25 फीसदी घटी अन्य आयबैंक द्वारा स्टॉक एक्सचेंज में दी गई रेग्युलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के दौरान बैंक की कोर फी आय सहित अन्य आय 24.88 फीसदी की कमी के साथ 1,272.66 करोड़ रुपए रह गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 1,694.14 करोड़ रुपए रहा था।प्रोविजनिंग में दोगुनी से ज्यादा बढ़ोतरीअप्रैल-जून, 2019 तिमाही के दौरान यस बैंक की प्रोविजनिंग दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 1,784.11 करोड़ रुपए हो गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 625.65 करोड़ रुपए रहा था। वहीं जनवरी-मार्च, 2019 तिमाही में बैंक ने 3,661.70 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग की थी।इंटरेस्ट इनकम ने दी राहतइस तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 2.78 फीसदी बढ़कर 2,280.84 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई, जबकि अप्रैल-जून, 2018 तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 2,219.14 करोड़ रुपए रहा था।5% के स्तर पर पहुंचा ग्रॉस एनपीएजून तिमाही में यस बैंक का ग्रॉस एनपीए 5.01 फीसदी रहा, जबकि मार्च, 2019 में समाप्त तिमाही के अंत तक 3.22 फीसदी और एक साल पहले जून तिमाही तक 1.31 फीसदी रहा था। प्रोविजनिंग के बाद बैंक का नेट एनपीए 2.91 फीसदी रहा, जबकि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 1.86 फीसदी और एक साल पहले जून तिमाही तक 0.59 फीसदी था।
Source: Dainik Bhaskar July 18, 2019 07:30 UTC