खमाणों में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक के नीचे घुसी कार, AAP और कांग्रेस नेताओं समेत 3 की मौत, चंडीगढ़ जा रहे थे तीनों दोस्त - News Summed Up

खमाणों में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक के नीचे घुसी कार, AAP और कांग्रेस नेताओं समेत 3 की मौत, चंडीगढ़ जा रहे थे तीनों दोस्त


Hindi NewsLocalPunjabFatehgarh Sahib Road Accident Update; Three People, Including AAP And Congress Leaders Killed In Truck Car CollisonAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपखमाणों में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक के नीचे घुसी कार, AAP और कांग्रेस नेताओं समेत 3 की मौत, चंडीगढ़ जा रहे थे तीनों दोस्तखमाणों (फतेहगढ़ साहिब) 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकफतेहगढ़ साहिब में सड़क हादसे में मारे गए मारे गए AAP नेता संदीप सिंगला और कांग्रेस नेता विजय अग्निहोत्री उर्फ गोल्डी की फाइल फोटो।पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सोमवार देर रात एक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब AAP और कांग्रेस के एक-एक नेता अपने तीसरे दोस्त के साथ किसी कााम से चंडीगढ़ जा रहे थे। अचानक इनकी कार की एक ट्रक के साथ हो गई। हादसे के बाद कार ट्रक के नीचे जा घुसी। पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की बॉडी को तोड़कर तीनों को बाहर निकाला। दो की मौके पर ही मौत हो गई, वही तीसरे ने अस्पताल ले जाने के बाद दम तोड़ दिया।इस कार में एक और दोस्त के साथ सवार थे दोनों नेता।मृतकों की पहचान संगरूर जिले के धूरी निवासी संदीप सिंगला, मनदीप सिंह ढींढसा और लुधियाना के विजय अग्निहोत्री उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है। इनमें संदीप सिंगला आम आदमी पार्टी (AAP) की ट्रेड विंग के पदेश उपाध्यक्ष थे, वहीं विजय अग्निहोत्री कांग्रेस नेता थे। ये दोनों एक-दूसरे के दोस्त थे, वहीं मनदीप ढींडसा भी इनका दोस्त था। पता चला है कि तीनों सोमवार देर रात किसी काम से लुधियाना से चंडीगढ़ जा रहे थे। करीब साढ़े 12 बजे लुधियाना-खरड़ नेशनल हाईवे पर फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव राणवां के महेशपुरा T-प्वाइंट के पास इनकी कार रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रक के नीचे घुस गई।घटनास्थल पर खड़ा ट्रक, जिससे कार की टक्कर हुई थी।पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रॉड वगैरह की मदद से कार को तोड़कर तीनों युवकों को बाहर निकाला। तब तक दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, वहीं एक को खमाणों से लुधियाना रेफर किया गया। फोर्टिस अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हुई। इस बारे में खमाणों के थाना प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।


Source: Dainik Bhaskar May 11, 2021 06:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */