खबर का असर: छपरा में दिव्यांग दुकानदार को पिटाई करने वाले SHO दिनेश दास हुए लाइन हाजिर, SP संतोष कुमार ने की कार्रवाई - News Summed Up

खबर का असर: छपरा में दिव्यांग दुकानदार को पिटाई करने वाले SHO दिनेश दास हुए लाइन हाजिर, SP संतोष कुमार ने की कार्रवाई


Hindi NewsLocalBiharChhapra SP Action On SHO; Inspector Beaten To Shopkeeper In Chhapra; Bihar Police NewsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपखबर का असर: छपरा में दिव्यांग दुकानदार को पिटाई करने वाले SHO दिनेश दास हुए लाइन हाजिर, SP संतोष कुमार ने की कार्रवाईछपरा 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकयह तस्वीर दुकानदार के पिटाई की वक्त की है, जो खबर में भास्कर पर चली थी। खबर चलने के बाद आरोपी SHO को लाइन हाजिर कर दिया गया है।छपरा जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत शीतलपुर बाजार में एक दिव्यांग के साथ बदसलूकी करने वाले थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हो गई है। भास्कर की खबर के बाद SP संतोष कुमार ने कार्रवाई की है। SHO दिनेश दास को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दरअसल, लॉकडाउन गाइडलाइंस का पालन कराने के दौरान गुरुवार को पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया था। SHO दिनेश दास ने दिव्यांग दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी है।पुलिस ने दिव्यांग दुकानदार को घसीटकर पीटादुकानदारों ने की थी कार्रवाई की मांगशीतलपुर बाजार में लॉकडाउन के दौरान भारतीय स्टेट बैंक के समीप कई दुकानों को पुलिस अधिकारियों द्वारा खुला पाया गया था। इसके बाद दुकानदार और पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात पर बहस हो गई। इसके बाद पुलिस वालों ने एक दिव्यांग दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। बाजार के कुछ लोगों ने पुलिस के इस अमानवीय व्यवहार को कैमरे में कैद कर लिया था। इसके बाद दुकानदारों ने अफसरों पर कार्रवाई की मांग की थी।सारण पुलिस की ओर से जारी लेटर।वीडियो देखने के बाद कार्रवाईदिव्यांग दुकानदार के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो एसपी संतोष कुमार के पास पहुंच गया। इसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया। गुरुवार को दिघवारा अंचल अधिकारी एवं दिघवारा थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे थे। वीडियो में साफ दिख रहा था कि दिव्यांग दुकानदार को पुलिस ने न सिर्फ घसीटा ही। बल्कि थानाध्यक्ष के द्वारा भी उसे फुटबॉल की तरह मारा गया।


Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 04:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...