Hindi NewsLocalHaryanaHisarAll Incidents Including Khattar's Resignation Are Part Of BJP's Strategy: Mannखट्टर के इस्तीफा देने सहित सभी घटना भाजपा की रणनीति का हिस्सा : मानहिसार 1 दिन पहलेकॉपी लिंकहिसार| वरिष्ठ कांग्रेस व किसान नेता अनिल मान गांव सीसवाला, भिवानी रोहिल्ला, सरसाना, बासड़ा, गोरछी व रावलवास में पहुंचे। उन्होंने टीम के साथ गांवों का अवलोकन किया और वहां की समस्याओं को साझा किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के छल व प्रपंच का पर्दाफाश हो गया है। अनिल मान ने कहा कि जेजेपी से गठबंधन तोड़कर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का इस्तीफा देना आदि सभी घटनाक्रम भाजपा की रणनीति का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन तोड़ने की पटकथा बहुत पहले लिखी जा चुकी थी। इसी तरह नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा जनता को भ्रमित करना चाहती है।
Source: Dainik Bhaskar March 14, 2024 23:31 UTC