जब से 2,000 रुपये के नोट बंद हुए हैं, ATM से 500 रुपये के नोट ज्यादा निकलते हैं. लेकिन इन दिनों कहा जा रहा है कि मार्च 2026 से एटीएम से 500 रुपये के नोट निकलना बंद हो जाएंगे. क्या 500 रुपये के नोट चलन से बाहर होने वाले हैं, यानी बंद होने वाले हैं? एजेंसी ने कहा कि आरबीआई ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है और न ही कोई घोषणा की है.' 500 रुपये के नोट पूरी तरह वैधपीआईबी फैक्ट चेक ने ये भी स्पष्ट किया कि 500 रुपये के नोट पूरी तरह वैध हैं और अभी भी चलन में हैं.
Source: NDTV January 03, 2026 18:36 UTC