उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए कल SDMA की बैठक होनी है. बैठक में इस बात पर चर्चा होनी थी कि अगर दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है तो क्या स्ट्रेटेजी होगी, इसके अलावा इस पर डेटा और एक्सपर्ट के साथ चर्चा होनी है. इसलिए मुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार की तरफ से मुझे मीटिंग में शामिल होने के लिए मुझे अधिकृत किया है. गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली कैबिनेट ने फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार के और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्ली के निवासियों का इलाज होगा जबकि केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा.
Source: NDTV June 08, 2020 10:51 UTC