भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज शेयर ने आज निवेशकों को गहरी चोंट दे डाली. शेयर बाजार बंद होने तक यह निवेशकों के 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान करा दिया. आज के सत्र में निवेशकों को 0.94 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और कंपनी का मार्केट कैप पिछले सत्र के 21.34 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 20.40 लाख करोड़ रुपये रह गया.टाटा ट्रेंट के बाद RIL सेंसेक्स के शीर्ष नुकसान झेलने वाले शेयरों में शामिल था. कंपनी द्वारा यह अपडेट देने के बाद रिलायंस के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली. रिलायंस के एक प्रवक्ता ने ब्लूमबर्ग को फिर से बताया कि रिफाइनरी को इस महीने रूसी कच्चे तेल की डिलीवरी की उम्मीद नहीं है और उसने जनवरी के लिए कोई खरीदारी नहीं की है.
Source: NDTV January 06, 2026 18:49 UTC