क्रिस गेल ने बना दिया ये अनोखा 'शतक', धौनी और मैक्कुलम से रह गए पीछे - News Summed Up

क्रिस गेल ने बना दिया ये अनोखा 'शतक', धौनी और मैक्कुलम से रह गए पीछे


क्रिस गेल ने बना दिया ये अनोखा 'शतक', धौनी और मैक्कुलम से रह गए पीछेनई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ को बांग्लादेश ने 2-1 से जीत लिया। इस सीरीज़ के तीसरे मैच में मेजबान वेस्टइंडीज़ को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। भले ही विंडीज़ की टीम इस मैच केसाथ ही सीरीज़ भी हार गई हो, लेकिन श्रृंखला के आखिरी मैच में क्रिस गेल ने 73 रन की पारी खेलते हुए एक अनोखा शतक भी बना डाला।गेल ने बनाया ये अनोखा 'शतक'गेल ने तीसरे मैच में 73 रन की पारी खेली और इस पारी के दौरान उन्होंने 66 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के भी निकले। इस पारी में अपना पहला छक्का लगाते ही गेल ने एक अनोखा शतक भी पूरा कर लिया। ये उनका वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ की धरती पर 100वां सिक्स रहा। इस मैच से पहले उन्होंने वेस्टइंडीज़ में वनडे खेलते हुए 99 छक्के लगाए थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने तीसरे मैच में पहला सिक्स जड़ा उन्होंने ये सेंचुरी पूरी कर ली।इस तरह पूरी की 'छक्कों की सेंचुरी'तीसरे मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 301 रन का स्कोर खड़ा किया। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गेल ने अपने ही स्टाइल में खेलना शुरू किया। वेस्टइंडीज़ की पारी का पांचवां ओवर मेहदी हसन ने फेंका और गेल ने इस ओवर की पांचवीं (5.5) गेंद पर जोरदार प्रहार कर बॉल को मैदान से बाहर फेंक दिया। इस छक्के के साथ ही गेल ने अपने देश में वनडे क्रिकेट में अपना सौवां छक्का जड़ दिया। आपको बता दें की जब गेल ने ये सिक्स लगाया तब तक वो 15 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बना थे। इसके बाद इस पारी में उन्होंने चार छक्के और लगाए।एक देश में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ीखिलाड़ी देश छक्केब्रेंडन मैक्कुलम न्यूज़ीलैंड 126एम एस धौनी भारत 120क्रिस गेल वेस्टइंडीज़ 104मार्टिन गप्टिल न्यूज़ीलैंड 104ए बी डिविलियर्स द. अफ्रीका 89शाहिद अफरीदी यूएई 86रोहित शर्मा भारत 84इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं गेलवनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने की बात की जाए तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नामं ये रिकॉर्ड दर्ज़ है। अफरीदी ने 351 छक्के जड़े हैं। इस लिस्ट में अफरीदी के बाद क्रिस गेल का नाम आता है। गेल ने एकदिवसीय क्रिकेट में 275 छक्के जड़े हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम श्रीलंका के पूर्व दिग्गज़ बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या का है। उन्होंने 270 बार गेंद को हवाई रास्ते से बाउंड्री का पार फेंका था। चौथे नंबर पर इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धौनी का नाम है। धौनी ने अभी तक वनडे क्रिकेट में 217 छक्के जड़े हैं।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंBy Pradeep Sehgal


Source: Dainik Jagran July 29, 2018 08:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */