सचिन तेंदुलकर ने 2020 की शुरुआत एक भावनात्मक और प्रेरणादायक वीडियो शेयर करने के साथ की। इसके साथ सचिन ने लिखा, “अपने 2020 की शुरुआत इस प्रेरणादायक वीडियो से कीजिए, जिसमें यह बच्चा मड्डा राम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। इसने मेरे दिल को पिघला दिया। उम्मीद है कि इसने आपके दिल को भी पिघलाया होगा।” वीडियो में दोनों पैरों से दिव्यांग बच्चा दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। वह बल्ले से गेंद को हिट करते हुए रन के लिए तेजी से दौड़ रहा है। वह इसके बाद नये बल्लेबाज को बल्ला थमा देता है।
Source: Dainik Bhaskar January 01, 2020 12:00 UTC