क्रिकेट / ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम घोषित; सरफराज बाहर, इरफान की 3 साल बाद वापसी - News Summed Up

क्रिकेट / ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम घोषित; सरफराज बाहर, इरफान की 3 साल बाद वापसी


श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाले उमर अकमल और अहमद शहजाद को किसी टीम में जगह नहींपाकिस्तान टीम 3 नवंबर से तीन टी-20 और इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगीDainik Bhaskar Oct 21, 2019, 06:17 PM ISTखेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को टी-20 के अलावा टेस्ट टीम में भी जगह नहीं मिली। उनकी जगह मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल किया गया है। करीब 7 फुट के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की टी-20 टीम में वापसी हुई है। एक और तेज गेंदबाज मूसा खान को भी टी-20 सीरीज के लिए बुलाया गया है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाले उमर अकमल और अहमद शहजाद को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।Pakistan names exciting young fast bowling stars Musa and Naseem for Australia TestsMore ▶️ https://t.co/W2J7CSdTl6#AUSvPAK pic.twitter.com/A3fXJN0Ajg — PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 21, 2019टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीमहेड कोच और चीफ सिलेक्टर मिस्बाह उल हक ने सोमवार शाम टी-20 और टेस्ट की टीमें घोषित कीं। तीन टी20 क्रमश: 3, 5 और 8 नवंबर को खेले जाएंगे। बाबर आजम टी-20 टीम के कप्तान होंगे।टीम इस प्रकार है: बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, शादाब खान, मूसा खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), वहाब रियाज, खुशदिल खान और उस्मान कादिर।2 टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीमऑस्ट्रेलिया दौरे में पाकिस्तान टीम दो टेस्ट खेलेगी। पहला टेस्ट 21 से 25 नवंबर तक ब्रिस्बेन और दूसरा 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। इस टीम के कप्तान अजहर अली होंगे। टेस्ट टीम इस प्रकार है: अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, इमरान खान (सीनियर), इफ्तिखार अहमद, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मूसा खान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और यासिर शाह।


Source: Dainik Bhaskar October 21, 2019 12:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...