Hindi NewsEntertainmentBollywoodSuresh Raina Shares Emotional Video For Sushant Singh Rajput : Says Brother You Will Always Be Alive In Our Heartsजस्टिस फोर SSR: क्रिकेटर सुरेश रैना ने सुशांत की याद में एक वीडियो पोस्ट किया, साथ में लिखा- भाई आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहोगेएक दिन पहलेकॉपी लिंकसुरेश रैना के मुताबिक एमएस धोनी की बायोपिक के वक्त सुशांत से कई बार मुलाकातें हुई थीं।अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर क्रिकेटर सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है। जिसके जरिए उन्होंने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए सरकार पर पूरा भरोसा जताया है।वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'भाई आप हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहोगे। आपके फैन्स आपको किसी भी अन्य के मुकाबले बहुत याद करते हैं। मुझे अपनी सरकार और उसके नेताओं पर पूरा भरोसा है, कि वे आपको न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप एक सच्ची प्रेरणा हैं।' अपनी इस पोस्ट को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया।रैना ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें सोफे पर रखे उनके आईपैड पर सुशांत की फोटो दिखाई दे रही है और बैकग्राउंड में सुशांत की फिल्म 'केदारनाथ' का गाना 'जां निसार' सुनाई दे रहा है। अपनी पोस्ट में उन्होंने #GlobalPrayersforSSR #JusticeforSSR जैसे हैशटैग्स भी लगाए।Brother you will always be alive in our hearts, your fans miss you more than anything! 🌟 I have full faith on our government & it’s leaders who will leave no stone unturned to bring you justice, you are a true inspiration!🙏#GlobalPrayersforSSR #JusticeforSSR@narendramodi pic.twitter.com/dziQlhr2vn — Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 24, 2020इससे पहले 19 अगस्त को सुशांत के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए रैना ने लिखा था, 'ये अब भी चोट पहुंचाता है, लेकिन मुझे पता है मेरे भाई सच्चाई जरूर सामने आएगी। #JusticeforSushantSingRajput'It still hurts my brother but I know truth will prevail #JusticeforSushantSingRajput pic.twitter.com/x7DsUiPT5P — Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 19, 202014 जून को सुशांत की मौत की खबर सामने आने के बाद रैना ने फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' से उनका फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर झटका लगा, उनसे कई बार मिला था, क्योंकि माही की बायोपिक के लिए उन्होंने कई बार हमारे साथ समय बिताया था। हमने एक हैंडसम, हमेशा मुस्कुराते रहने वाले अभिनेता को खो दिया। ओम शांति #sushantsinghrajput'
Source: Dainik Bhaskar August 25, 2020 05:33 UTC