क्राइम / 13 दिन पहले हुई थी शादी, मायके लौटी तो गांव के युवक ने पहले उसे गोली मारी, फिर खुद सुसाइड किया - News Summed Up

क्राइम / 13 दिन पहले हुई थी शादी, मायके लौटी तो गांव के युवक ने पहले उसे गोली मारी, फिर खुद सुसाइड किया


विवाहिता की छाती के पास गोली लगी मिली, जबकि युवक की कनपटी पर गोली लगी थीगुड़गांव के पटौदी कस्बे के नानूकलां गांव का है मामला, प्रेस प्रसंग का शकदैनिक भास्कर Jul 12, 2020, 05:48 PM ISTगुड़गांव (पटौदी). पटौदी कस्बे के नानूकलां गांव में रविवार सुबह एक ढाबा संचालक ने नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी युवक ने खुद को मौके पर ही गोली मार खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से कट्टा बरामद हुआ। शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है, हालांकि घटना के बाद दोनों परिवार कर परिजनों ने चुप्पी साध ली है।पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञ की जांच के बाद पटौदी थाना पुलिस ने मृतक राजेश राजपूत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी पटौदी बीरसिंह ने बताया कि पुलिस सभी कोण से जांच में जुटी है।


Source: Dainik Bhaskar July 12, 2020 12:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...